केंद्रिय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने हमीरपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान एक पर फिर से ऊना हमीरपुर रेल लाइन के विस्तार को लेकर प्रदेश सरकार को चुनौती दी है। अनुराग ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार ऊना हमीरपुर रेल लाइन के विस्तार के लिए अपना 25 फीसदी हिस्सा देती है तो हम केंद्र की सहायता से जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी हिस्सेदारी देने में केंद्र सरकार के समक्ष असमर्थता जाहिर की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति ऐसी नहीं है कि वह इस काम के लिए 25 फ़ीसदी की अपनी हिस्सेदारी दे सकें।
हालांकि प्रदेश में और भी बहुत से प्रोजेक्ट इस तरह के चल रहे हैं जिनमें प्रदेश सरकार की 25 से 50 फ़ीसदी तक हिस्सेदारी रहती है और सरकार उन प्रोजेक्टों में सहयोग भी कर रही है। लेकिन हमीरपुर के लिए आने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए एक बार फिर से असमर्थता जाहिर करते हुए राजनीतिक लड़ाई धूमल परिवार और जयराम सरकार में कम होती नजर नहीं आ रही है।