किन्नौर ज़िला के नाथपा स्थित 1500 मेगावॉट के बांध से पानी सरकारी निर्देशों के अनुसार न छोड़े जाने का आरोप है। लोगों का आरोप है कि नाथपा बांध से नीचे सतलुज नदी का जलस्तर बिल्कुल न के बराबर पहुंच गया है। नदी का सारा पानी बांध में रोक दिया गया है। परियोजना निर्माताओं ने बिजली उत्पादन बढ़ाने की होड़ में सतलुज के जल प्रवाह को नजरंदाज किया है ।
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव जोनी कायस्थ ने बताया कि सरकार भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने यहां से जारी बयान में नाथपा बांध से आगे पानी छोड़ने के तय मापदंडों का अनुसार हो जवाबदेही तय करने की मांग की है।