19 जून को राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर युवा कांग्रेस देश और प्रदेश में जन सेवा के अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करेगी। प्रदेश में युवा कांग्रेस इस दिन गरीब मजदूरों को 20 किलो की राशन किट बांटेगी और आइसोलेशन में रह रहे लोगों को आइसोलेशन किट वितरित करेगी। इस दिन युवा कांग्रेस द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 300 लोगों को राशन किट बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा इस दिन रक्त दान शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने वैक्सीन को लेकर भी सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए। निगम भंडारी ने कहा कि कोरोना से बचने का एक मात्र तरीका वैक्सीन लगाना है और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करना है। 18 से 45 वर्ष के बीच के लोगों के लिए स्लॉट बुकिंग का जो सिस्टम सरकार ने लागू किया उससे युवाओं को परेशानी हुई है। 10 से 15 सेकंड में स्लॉट बुक हो जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के सभी लोगों के पास एंड्रॉयड फ़ोन नहीं होते हैं इसलिए वह कैसे वैक्सीन के लिए रिजिस्टर करेंगे। सरकार इसमें पारदर्शिता नहीं अपना रही है। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों तक वैक्सीन उपलब्ध करवाए।