दिल्ली चुनावों में केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर देश भर में सियासत उफ़ान पर है। अनुराग ठाकुर के "देश के गद्दारों को जूते मारो…" वाले नारे पर ख़ूब हल्ला हो रहा है। शिमला में युवा कांग्रेस ने अनुराग ठाकुर के खुलाफ़ जमकर नारेबाजी की और जूतें मारने के बाद उनका पुतला फूंका। युवा कांग्रेस ने कांग्रेस भवन से लेकर लिफ़्ट तक नारेबाज़ी की और अनुराग को गोडसे से जोड़ते हुए बंदूक के साथ "गोड़से के यारों को जूते मारे…का नारा दिया।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुनीष ठाकुर ने कहा कि भाजपा दिल्ली चुनाव को जीतने के हर तरह के हथकण्डे अपना रहे है। अनुराग ठाकुर के बयान की कड़ी निंदा करते हुए मुनीष ने कहा कि ये गोड़से की विचारधारा को आगे बढ़ाना चाहते है इसलिए इस तरह के बयान दे रहे है। देश को बांटने की कोशिश की जा रही है। धर्म व जाति के आधार पर एक दूसरे को लड़ाया जा रहा है। अनुराग ठाकुर के बयान का देश भर में विरोध हो रहा है। युवा कांग्रेस अनुराग ठाकुर के बयान पर आज ये विरोध जता रही है।