Follow Us:

युवा नेता चेतन बरागटा ने कांग्रेस विधायक पर साधा निशाना, लगाए ये आरोप

|

जुब्बल कोटखाई से युवा नेता चेतन बरागटा ने नावर क्षेत्र के पुजारली न 4 में बैठक की। उन्होंने कहा कि नावर क्षेत्र की जनता की समस्याओ को प्रदेश सरकार के समक्ष उठाने के लिए वो कृतसंकल्प है। यहां का कार्यकर्ता चिंता न करे चेतन बरागटा हमेशा आपके साथ चट्टान की तरह खड़ा है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायक रोहित ठाकुर पर निशाना साधा।

चेतन बरागटा ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सरकार में मुख्य सचेतक रहे नरेंद्र बरागटा ने अपने साढ़े तीन वर्ष के विधायक कार्यकाल के दौरान जुब्बल नावर कोटखाई के विकास को लेकर ऐतिहासिक कार्य किए हैं। लेकिन वर्तमान विधायक रोहित ठाकुर भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने की नाकामयाब कोशिश कर रहे हैं।

चेतन बरागटा ने कहा कि दुख इस बात का है कि रोहित ठाकुर अपने कार्यकाल के चार महीने बीत जाने पर भी जुब्बल नावर कोटखाई मे कुछ नया नहीं कर पाए है। जब पूर्व कांग्रेस सरकार में रोहित ठाकुर मुख्य संसदीय सचिव थे तो उस वक्त उनका लोगों के लिए एक पैट डायलॉग होता था मेरी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जी नहीं सुनते, और आजकल रोहित ठाकुर कहते हैं हमारी सरकार नहीं है मेरी कोई नहीं सुनता। रोहित ठाकुर ये बहानेबाजी छोड़कर जुब्बल नावर कोटखाई मे चल रहे विकास कार्य को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करे जिसलिए जनता ने उन्हे चुनकर विधानसभा भेजा है।

चेतन बरागटा ने कहा कि दिवंगत नेता नरेन्द्र बरागटा ने 3 सालों के कार्यकाल में क्षेत्र की सड़कों, बिजली, पानी सहित अन्य सभी योजनाओ को शुरू करवाने, बंद पड़े कार्यों को गति देने व उनमें बजट के प्रावधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसके चलते क्षेत्र में सैकड़ों विकास कार्यों को पुनः गति मिल सकी है। इनमें अधिकतर कार्य पूरे भी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जुब्बल व कोटखाई में प्रदेश सरकार के एक ऐतिहासिक फैसले के रूप दो एसडीएम कार्यालय, कोटखाई में अलग बीडीओ कार्यकाल, टिक्कर मे फायर स्टेशन, कलबोग में सब तहसील सहित अन्य कार्यालय लोगों की लंबी मांगों के बाद खोले गए हैं।