Follow Us:

2019 में होंगे 5 ग्रहण, जनवरी में इस दिन होगा पहला सूर्य ग्रहण

समाचार फर्स्ट |

अगले साल पूरी दुनिया में पांच ग्रहण पड़ेंगे, जिसमें से तीन सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण होंगे। 2019 का पहला ग्रहण 6 जनवरी को आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में पडे़गा। इस साल के शुरुआती महीने में ही चंद्र ग्रहण समेत दो ग्रहण पड़ेंगे, पूर्ण चंद्र ग्रहण 21 जनवरी को होगा।

जनवरी के बाद 2 जुलाई को पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा और उसके बाद 16 जुलाई को आंशिक चंद्र ग्रहण होगा। साल का अंतिम ग्रहण 26 दिसंबर को पड़ेगा, जो कि एन्यूलर ग्रहण होगा। इन ग्रहणों में से भारत में सिर्फ दो ही ग्रहण दिखेंगे। जो कि 16 जुलाई और 26 दिसंबर को होगा। आपको बता दें कि साल 2018 में भी कुल पांच ग्रहण पड़े थे, जिसमें से तीन सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण थे।