विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आषाढ़ शुक्ल पक्ष के नवरात्रे 14 जुलाई शुरू हो गए हैं। नवरात्रों को लेकर मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ने लगा है। इन नवरात्रों में मंदिर प्रशासन की तरफ से विश्व शांति के लिए 51ब्राह्मणों के द्वारा शतचंडी पाठ, गणपति ,बटुक, गायत्री और ज्वाला मां का मूल मंत्र का सवा लाख वार जप किया जाता है और गुप्त नवरात्रों की नवमीं के दिन 21 जुलाई को उनका हवन किया जाता है 21 जुलाई को पुजारी सभा ज्वाला मुखी द्वारा के द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।
यह गुप्त नवरात्रे14 जुलाई से 21 जुलाई तक चलेंगे जिसमें 19 जुलाई गुप्त नवरात्रों की अष्टमी की रात को ज्वाला मां का जन्मो दिवस मनाया मनाया जाता है।इसमे मंदिर को फूलों और रंग- बिरंगी लाइटों से सजाया जाता है । इन गुप्त नवरात्रों में हजारों श्रद्धालु मां ज्वाला के दर्शन करने के लिए आते हैं और प्रशासन ने इन गुप्त नवरात्रों के लिए पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं।