● चैत्र नवरात्रि का पारण और देवों के देव महादेव का पूजन
● पुष्य नक्षत्र और रवि योग के साथ विशेष संयोग
● सोमवार को शिव व्रत रखने से मिलेगा विशेष फल
April2025Panchang: आज 7 अप्रैल 2025, सोमवार को चैत्र नवरात्रि का पारण किया जा रहा है। यह दिन देवों के देव महादेव को समर्पित है और सनातन धर्म में इस दिन का विशेष महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार आज दशमी तिथि है, पुष्य नक्षत्र है और धृति योग है। सोमवार का दिन होने के कारण शिव पूजन व्रत का भी विशेष महत्व है। जो श्रद्धालु पूरे 9 दिन का नवरात्र व्रत रखते हैं, वे आज सूर्योदय के बाद पारण करेंगे। आज के दिन जल, दूध, फूल व चावल से शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है।
आज रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे अत्यंत शुभ संयोग बन रहे हैं। ये योग आपके द्वारा किए गए सभी शुभ कार्यों को कई गुना फलदायी बना सकते हैं। ब्रह्म मुहूर्त से लेकर विजय मुहूर्त तक कई ऐसे कालखंड हैं जिनमें पूजा-पाठ, व्रत, निवेश और शुभ कार्यों की शुरुआत करना विशेष फलदायी सिद्ध होगा।
राहुकाल, यमघण्ट, गुलिक काल और दिशाशूल जैसे अशुभ समय में कोई भी महत्वपूर्ण कार्य आरंभ करने से बचना चाहिए। आज पूर्व दिशा में दिशाशूल है, अतः यात्रा से बचना शुभ रहेगा।
आज का दिन खासकर उन लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है जो शिव आराधना करते हैं, ध्यान-योग करते हैं और अपने मानसिक संतुलन को प्राथमिकता देते हैं।