मंडी: पद्धर के दुर्गम क्षेत्र चौहारघाटी के सुधार गांव में बच्चों ने बर्फ से देवता का रथ बनाकर खूब आनंद लिया. बर्फबारी में हर कोई खूब मजे करता है तो कन्ही ये बर्फबारी मुसीबत बनकर आती है. खूबसूरती से लबालब जोगिंदरनगर चौहारघाटी जहां आजकल लोग बर्फबारी का खूब मजा ले रहे हैं तो वहीं बच्चे भी पीछे नहीं हैं.
बर्फबारी के बाद चारों ओर पहाड़ी बर्फ से पटी पड़ी दिखी तो सुधार गांव के बच्चों ने घाटी के देवाधि देव हुंरग नारायण का रथ बना डाला. बैंक ग्राउंड में पहाड़ी म्यूजिक के साथ बच्चे रथ उठाए नाच रहे हैं. इनमें तनुज, सूर्यांश, अनिरूद्ध, महेन्द्र, अरूण और अभिनव हैं, जिनकी कला आज चारों ओर लोगों को देखने को मिल रही है. हर कोई इन बच्चों के हुनर को सलाम कर रहा है.