Follow Us:

विवाह पंचमी के दिन करें ये खास उपाय, हर मनोकामना होगी पूरी

डेस्क |

मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी के दिन भगवान राम ने माता सीता के साथ विवाह किया था. दरअसल, विवाह पंचमी श्रीराम विवाहोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस बार विवाह पंचमी 28 नवंबर को मनाई जाएगी. इस दिन माता सीता और भगवान राम का विवाह करवाना बेहद शुभ माना जाता है.

 

मान्यता के मुताबिक कहा जाता है कि इस दिन जो कोई भी व्यक्ति मां सीता और प्रभु श्री राम का विवाह कराता है. उसके जीवन में सुख और समृद्धि आती है.

 

हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की विवाह पंचमी 27 नवंबर 2022 को शाम 04 बजकर 25 मिनट से प्रांरभ होगी और 28 नवंबर 2022 को दोपहर 01 बजकर 35 मिनट पर इसका समापन होगा. उदातिथि के मुताबिक विवाह पंचमी 28 नवंबर को मनाई जाएगी.

 

विवाह पंचमी का अभिजित मुहूर्त 28 नवंबर को सुबह 11 बजकर 53 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 36 मिनट तक रहेगा. अमृत काल शाम 05 बजकर 21 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 49 मिनट तक रहोगा. इस दिन सर्वार्थि सिद्धि योग सुबह 10 बजकर 29 मिनट से लेकर अगले सुबह 06 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. रवि योग सुबह 10 बजकर 29 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 06 बजकर 55 मिनट तक है.

 

वहीं, अगर विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और सीता की पूता करें. मां सीता और प्रभु राम के समक्ष धूप और अगरबत्ती जलाएं, प्रतिदिन ‘ॐ नमो नारायण’ मंत्र का 21 बार जाप करें.

 

इस दिन सूर्य देव और शुक्र देव की पूजा करें. मां दुर्गा की पूजा करें और माता सीता और भगवान राम को दुर्वा अर्पित करें. इस दिन दान भी करना चाहिए. किसी निर्धन व्यक्ति के विवाह की जिम्मेदारी लें और उसे संपन्न कराएं. महिलाओं को भोजन दान में दें. अपनी मां का आशीर्वाद लें.

 

इसी के साथ इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करें. इसके बाद तुलसी या चंदन की माला से मंत्र या दोहों का जाप करें. जप करने के बाद शीघ्र विवाह या विवाहित जीवन की प्रार्थना करें.