Follow Us:

नवरात्र का 5वां दिन, स्कंदमाता को करें खुश, संतान सुख का लें आशीर्वाद

डेस्क |

आज यानि 11 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि का पांचवा दिन है और आज के दिन मां स्कंदमाता की अराधना की जाती है। इस बार नवरात्रि में एक दिन घट रहा है और इसलिए नवरात्रि नौ दिन नहीं बल्कि 8 दिन रहेंगे। यानि दो तिथि एक ही दिन पड़ रही हैं। पंचमी तिथि आज केवल दोपहर 3 बजकर 4 मिनट तक ही रहेगा। इसलिए पांचवें नवरात्रि की पूजा 3 बजे से पहले ही सम्पन्न कर लें। पांचवे नवरात्रि में मां स्कंदमाता की अराधना की जाता है और मां अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उन्हें यश, बल, धन के साथ संतान सुख की प्राप्ति का आशीर्वाद देती हैं।

मां स्कंदमाता का स्वरूप अत्यंत निराला है और इनकी चार भुजाएं हैं। मां की दो भुजाओं में कमल के पुष्प हैं. एक भुजा से मां आशीर्वाद दे रही हैं। जबकि चौथी भुजा से पुत्र स्कंद को गोद में लिया हुआ है. मां स्कंदमाता की सवारी है और मान्यता है कि पुत्र कार्तिकय यानि स्कंद की मां होने ही वजह से ही इनकी मां स्कंदमाता है। यानि इन्हें भगवान कार्तिकय की मां के रूप में पूजा जाता है।

मां स्कंदमाता को पीला व सफेद रंग प्रिय है और इस रंग के वस्त्र धारण करके पूजा की जाए तो मां प्रसन्न होती हैं। इस दिन सुबह जल्दी स्नान करके साफ वस्त्र पहनें और मंदिर में मां की तस्वीर के सामने दीपक जलाएं। इसके बाद अग्यारी करें और उसमें लौंग का जोड़ा, कपूर, घी चढाएं। नवरात्रि की पूजा में दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करना अच्छा माना जाता है। इसके बाद मां की आरती करें और भोग चढ़ाएं। पूजा में मां स्कंदमाता को केले या दूध की खीर का भोग लगाना चाहिए।

धर्म शास्त्रों के मुताबिक नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है और मान्यता है कि जो व्यक्ति संतान सुख के लिए पूरे विधि-विधान से मां की पूजा करता है उसे संतान सुख की प्राप्ति होती है। साथ ही यश, बल और धन की वृद्धि होती है।