Follow Us:

राजधानी में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी,  सुन्नी में होगा गणपति बाप्पा का विसर्जन

पी.चंद |

आज पूरे देश भर में गणेश चतुर्थी की धूम है. राजधानी शिमला में भी गणेश चतुर्थी के त्योहार को श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ मनाया. सिद्धि विनायक ट्रस्ट शिमला ने सुबह शोभा यात्रा निकाली जिसमें सैकडों की संख्या में श्रधालुओं ने भाग लिया.
आज 108 गणपति बाप्पा की मूर्तियों की स्थापना की गई. गणेश उत्सव के लिए बाहरी राज्यों से भी कलाकार बुलाए गए हैं. जो 10 दिनों तक भजन कीर्तन करेंगे।हिंदू पंचांग के मुताबिक, भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. मान्यतानुसार इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था.
वैसे तो महीने गणेश चतुर्थी आती है. लेकिन भाद्रपद माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को काफी खास माना जाताहै. गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है. इस दिन लोग घर में गणेश भगवान की पूजा करते हैं और पूरे 10 दिन उनकी पूजा-आराधना करते हैं. 10वें दिन अंनत चतुर्थी के दिन गणेश जी का विसर्जन किया जाता है.
उपाध्यक्ष सिधिविनायक ट्रस्ट शिमला के राजकुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि आज से 10 दिन तक गणेश उत्सव को मनाया जाएगा. आज शहर में जत्था यात्रा भी निकाली गई. जो लोअर बाज़ार से शुरु हो कर नाज़, मिडिल बाज़ार सीटीओ चौक तक जाएगी.
वहीं, रात के समय पंजाब की पारस म्युज़िकल बैंड द्वारा भजन कीर्तन आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि 10 दिनों पूरा वातावरण सिद्धी विनायक के नामों से भक्तिमई रहेगा.