Follow Us:

गणेश महोत्सव की शुरुआत, बाजे-गाजे के साथ 23 को किया जाएगा विसर्जन

पी. चंद |

राजधानी शिमला में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत बुधवार से गणेश शोभायात्रा के साथ हो चुकी है। 23 सिंतबर तक चलने वाले इस महोत्सव में गणेश जी की 108 मूर्तियों की पूजा अर्चना होगी। राजधानी के मिडिल बाजार मूर्ति की स्थापना की गई है। पहले दिन में गणपति की विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन भी किया गया। यही नहीं बल्कि प्रदेश के बाकी हिस्सों में गणेश चतुर्थी काफी धूमधाम से मनाई जाती है।

गणेश चतुर्थी पर 23 तक कार्यक्रम चलेगा। राजधानी में अंतिम दिन गाजे-बाजे के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन शिमला से 60 किलोमीटर दूर तत्तापानी में किया जाएगा। इसके अलावा गणेश चतुर्थी के अवसर पर संकट मोचन स्थित गणेश मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कीर्तन मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।