Follow Us:

मंडी: सिमसा मंदिर के कपाट बंद होने के बावजूद भी पहुंच रहे श्रद्धालु

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी एसओपी के तहत श्रद्धालुओं के लिए पूर्णतया मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं। इसके बावजूद भी कई श्रद्धालु संतान दात्री मां सिमसा के मंदिर में आशीर्वाद लेने हेतु पहुंच रहे हैं।

माता शारदा मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद राय ने बताया कि उनके पास एक शिकायत आई है कि कई श्रद्धालु शादियों के चलते अपनी मन्नतें चढ़ाने मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर के कपाट बंद होने के बावजूद लोग मंदिर के गेट के पास ही अपनी मन्नते चढ़ा रहे हैं जोकि सरासर गलत है। उन्होंने मंदिर में आने वाले  सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि मंदिर में ना आकर अपने घर में ही पूजा पाठ करें। माता सिमसा उन्हें घर में ही अपना आशीर्वाद देगी ।

जिन श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में  मन्नते मांगी होगी, वे मंदिर खुलने के बाद भी चढ़ा सकते हैं। अतः सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।