Follow Us:

ज्वालामुखी में चैत्र नवरात्रों के चलते सुरक्षा चाक- चौबंद, हजारों श्रद्धालुओं ने टेका माथा

नवनीत बत्ता |

चैत्र नवरात्रों के चलते जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला के दर्शन किए वहीं बीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज और थाना प्रभारी ज्वालामुखी पुरुषोत्तम धीमान ने मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ज्वालामुखी में सुरक्षा के लिहाज से पूरी व्यवस्था की गई है।

हालांकि डीएसपी तिलक राज ने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर में चैत्र नवरात्रों के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से लगभग 155 पुलिस और होमगार्ड के जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि के लिए 48 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्रों के दौरान नारियल और ढोल नगाड़ों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया है। इन नवरात्रों में ट्रैफिक की दृष्टि से पूरे शहर में बड़ी और छोटी 8 पार्किंग है. इनके द्वारा पुलिस विभाग यातायात व्यवस्था रेगुलेट कर रहे हैं।