Follow Us:

कांगड़ा: इस दिन से 4 महीने के लिए बंद हो जाएंगे आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट

मृत्युंजय पुरी |

15 नवंबर को आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट बंद हो जाएंगे। मंदिर के कपाट बंद करने के लिए श्री चामुण्डा नंदिकेश्वर धाम मंदिर की प्रशासनिक टीम 14 नवंबर को रवाना होगी। 15 नवंबर को सुबह विधिवत पूजा अर्चना कर मंदिर के कपाट चार महीने के लिए बंद किए जाएंगे। इस दौरान मंदिर में न तो पूजा अर्चना की व्यवस्था रहेगी और नहीं सुबह शाम आरती का आयोजन किया जाएगा।

मंदिर सभी धार्मिक अनुष्ठानों के लिए पूर्णतया बंद रहेगा। यहां तक की इन चार महीनों में किसी भी श्रद्धालु को मंदिर जाने की इजाजत नहीं होगी। इसके पीछे वजह ये है कि ये मंदिर 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थि है। शर्दियों के मौसम में यहां भीषण ठंड, बर्फबारी और बर्फानी हवाओं के कारण ठहरना जोखिम भरा है। बता दें कि हिमानी चामुण्डा मंदिर में एक पुजारी, दो अन्य सहायक 8 महीने तक मंदिर में रहते हैं।

वहीं, मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि 14 नवंबर को श्री चामुण्डा मंदिर की टीम को रवाना होने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं । 15 नवंबर को मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे । इस दौरान किसी भी श्रृद्धालु को मंदिर जाने की मनाही रहेगी।