Follow Us:

बिलासपुरः नैना देवी मंदिर में आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष के गुप्त नवरात्रे धूमधाम हुए संपन्न

सुनील ठाकुर, बिलासपुर |

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष के गुप्त नवरात्रे  बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हो गए इन गुप्त नवरात्रों में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए गुप्त नवरात्रों के उपलक्ष्य पर पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी-बिहार, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए पहुंचे।

मंदिर न्यास के द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया जहां पर श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ किया और कन्या पूजन करके अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की हालांकि गुप्त नवरात्रों के दौरान तंत्र पूजन का विशेष महत्व है और इस मौके पर गुप्त नवरात्रों के समाप्ति के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं के द्वारा माता श्री नैना देवी के प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां भी डाली गई और आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्रे सुख शांति के साथ संपन्न हो गए।

हिमाचल देवी-देवताओं की भूमि होने की वजह से भी कई श्रद्धालु यहां के प्रसिद्ध शक्तिपीठों के दर्शन करने आते हैं। नवरात्रों के अवसर में यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।