Follow Us:

सिमसा माता मंदिर में इस बार होगा कुछ अनोखा, धरने पर बैठेंगी महिलाएं

पी. चंद |

मंडी: दो साल के बाद एक बार फिर संतान दात्री माता सिमसा के दरबार में श्रद्धालुओं की रौनक लौटेगी. इस बारे में शारदा माता मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद कुमार राय ने कहा कि नवरात्रों के महोत्सव के दौरान कोरोना नियमों का पूर्ण रुप से पालन किया जाएगा.

बता दें चैत्र और शरद नवरात्रों के दौरान माता सिमसा मंदिर परिसर में नवरात्रों महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता था और हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां नकमस्तक होते थे. यही नहीं सैकड़ों की तादाद में निसंतान दंपतियां संतान प्राप्ति के लिए माता के चरणों में तपस्या करती थीं, लेकिन कोरोना काल के चलते और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर प्रशासन ने यहां किसी भी तरह के महोत्सव और श्रद्धालुओं की आजावाही पर रोक लगी हुई थी.

अब माहौल सामान्य होने और सरकार के आदेशों के अनुसार मंदिर परिसर को पूरी तरह से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है और इस बार चैत्र नवरात्रों का महोत्सव धूमधाम के साथ बनाए जाएगा. साथ ही एक अच्छी खबर यह है कि इस बार धरने पर महिलाएं बैठेंगी.