Follow Us:

विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी: फाइनल में ऋषि, प्रशांत पर होंगी सबकी नजरें

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश क्रिकट ने विजय हजारे ट्रॉफी में बड़े-बड़े उलटफेर करते हुए फाइनल तमिलनाडू के खिलाफ जगह पक्की कर ली है। पर इस कामयाबी में सबसे बड़ा हाथ टीम के कप्तान ऋषि धवन और सलामी बल्लेबाज प्रशांत चौपड़ा का है

ये इन दोनों के ही बल्लेबाजी का कमाल है कि प्रदेश की क्रिकट टीम ने उत्तर प्रदेश और सर्विसेज जैसी मजबूत टीमों को धूल चटाई। अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दोनों ही बल्लेबाजों ने इस प्रतियोगिता के टॉप 10 रन बनाने वालों में अपना नाम सुमाक करवा लिया है। प्रशांत चोपड़ा जहां 435 रन बनाकर इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं तो ऋषि धवन 416 के साथ इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं। दोनों ने ही टूर्नामेंट में सबसे अधिक 5-5 अर्धशतक लगाए हैं।

ऋषि धवन ने गेंदबाजी में भी छाप छोड़ी है। 14 विकेट लेकर वह गेंदबाजों की सूची में सातवें स्थान पर हैं। सर्विसेज के खिलाफ सेमीफाइनल में 4/24 उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। अपने इस प्रदर्शन से दोनों ने ही आईपीएल के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर दी है

अब 26 दिसंबर को तामिलनाडू के साथ होने वाले फाइनल में इन दोनों खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहेंगी। तामिलनाडू  2 विकेट से सौराष्ट्र को हरा कर फाइनल में पहुंचा है