विश्व के नंबर तीन टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले वह ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। थिएम का यह पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल है। उन्होंने फाइनल के रोमांचक मुकाबले में जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-6और 7-6 से पराजित किया। यूएस ओपन के इतिहास में 71 साल बाद फाइनल में पहले दो सेट गंवाने के बाद किसा खिलाड़ी ने खिताब अपने कब्जा जमाया है।इससे पहले पांचो गोंजालेज ने 1949 में यह कारनामा कर दिखाया था।
27 साल के थिएम ने इस मैच के दौरान एक और रिकोर्ड अपने नाम किया। वह तीन फाइनल मुकाबले हारने के बाद ग्रैंड स्लेम जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही वह 6 साल में ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटजीतने वाले पहले नए खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 2014 में मारिन ने यह खिताब हासिल किया था। उस समय क्रोएशिया के इस खिलाड़ी ने यूएस ओपन के फाइनल में कई निशिकोरी को हराया था।