Follow Us:

शास्त्री ने कटवाया ज़हीर-द्रविड़ का पत्ता, पसंद का स्टाफ किया फिट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आख़िरकार रवि शास्त्री ज़हीर खान और राहुल द्रविड़ का पत्ता काटते हुए अपने पसंदीदा कोचिंग सपोर्ट का चयन करवाने में सफल रहे। रवि शास्त्री के कहने पर बीसीसीआई और सीओए ने टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच के तौर पर भरत अरुण को नियुक्त कर दिया है। जबकि, संजय बांगर बल्लेबाजी और आर श्रीधर फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है।

बता दें इससे पहले ज़हीर खान को बॉलिंग कोच और राहुल द्रविड़ को बैटिंग कोच बनाए जाने पर विचार किया जा रहा था। लेकिन, रवि शास्त्री इनकी जगह अपनी पसंद के सपोर्टिंग स्टाफ चाहिए था। रवि शास्त्री बतौर गेंदबाजी कोच भरत अरुण को टीम के साथ जोड़ना चाहते थे। 54 साल के भरत अरुण अब श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच की कमान संभालेंगे।

भरत अरुण ने 1986 में गेंदबाज के तौर पर अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू किया। अरुण महज दो टेस्ट और चार वनडे ही खेल पाए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के छह मैचों के करियर में उनके नाम कुल पांच विकेट ही हैं।