Follow Us:

Breaking: टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला पदक, वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर मेडल

डेस्क |

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अपला पहला पदक जीता है। वेटलिफ्टिंग में मणिपुर की मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता है। ये मेडल उन्होंने 49 किलोग्राम भार वर्ग में जीता है। मीराबाई ने स्नैच में 87 किलोग्राम का भार उठाया। क्लीन एंड जर्क में मीराबाई चानू ने 115 किलोग्राम का भार उठाया और वे पदक जीतने में कामयाब रहीं।

बता दें कि भारत ने 21 साल बाद वेटलिफ्टिंग में कोई पदक जीता है। वहीं, ओलंपिक के इतिहास में भारत का ये 5वां सिल्वर मेडल है। मीराबाई चानू दूसरी महिला वेटलिफ्टर हैं जिन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीता है। उधर, मीराबाई के पदक जीतते ही देश में खुशी की लहर दौड़ गई गई। मीराबाई चानू की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर मीराबाई चानू को बधाई दी है।