Follow Us:

Breaking: कोरोना के चलते IPL अनिश्चित काल के लिए स्थगित

|

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते आईपीएल के सभी मैच अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। मैच के दौरान कई खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसे देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल को स्थगित करने का फैसला लिया है। IPL के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने ये जानकारी दी।

बता दें कि IPL 2021 के 30वें मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद KKR v RCB का मुकाबला स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ सदस्यों के कोरोना होने पर लीग पर खतरे के बादल मंडराने लगे थे और आज IPL के 14वें सीजन को स्थगित करने की पुष्टि कर दी गई। ये भी कहा जा रहा है की टी-20 वर्ल्ड कप के बाद बाकी बचे मैच करवाए जा सकते हैं।