वेस्टइंडीज के पूर्व अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ब्रायन लारा को मंगलवार को मुंबई के परेल में ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लारा अस्पताल में भर्ती क्यों किया गया इसे लेकर हॉस्पिटल पदाधिकारियों ने तो कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन कहा जा रहा है कि सीने में दर्द की शिकायत के चलते उन्हें भर्ती कराया गया है।
लारा को करीब 12:30 मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया। जिस वक्त उन्हें दर्द का अनुभव हुआ वे पास के एक होटल में एक इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। बता दें कि लारा मौजूदा वर्ल्ड कप के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर विशेषज्ञ के तौर पर मुंबई स्टूडियो में कमेंट्री टीम के हिस्सा हैं।
बता दें कि ब्रायन लारा की गिनती अपने वक्त के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। दिग्गज लारा ने वेस्टइंडीज की ओर से 131 टेस्ट मैचों में 11953 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 400 रन है, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है। लारा ने अपने टेस्ट करियर में 34 शतक जड़े। टेस्ट मैचों में इतने ही शतक सुनील गावस्कर ने भी जमाए थे। लारा ने 299 वनडे मैचों में 10405 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 63 अर्द्धशतक शामिल हैं।