Categories: खेल

आज होगा IPL-12 का आगाज, धोनी के गढ़ में दहाड़ेंगे कोहली

<p>चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आईपीएल (IPL) सीजन 12 का उद्घाटन मुकाबला आज (शनिवार) रात 8 बजे से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का नतीजा गेंदबाजों पर और दबाव का सामना करने की क्षमता पर निर्भर होगा। चेन्नई के अंबति रायडू और रवींद्र जडेजा अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहेंगे। वहीं बेंगलुरु के तेज गेंदबाज उमेश यादव की नजरें भी आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप टीम में जगह पुख्ता करने पर लगी होंगी। आरसीबी के खिलाफ चेन्नई ने 15 मैच जीते और सात हारे हैं, जबकि एक का नतीजा नहीं निकला। आरसीबी की चिंता का सबब विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता भी है।</p>

<p>लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उसके लिए ट्रंपकार्ड हो सकते हैं। लेकिन, उन्हें उचित विश्राम की भी जरूरत होगी। पिछले साल कोहली की कप्तानी वाली RCB टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही और पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर रही। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर तीसरा आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। कोहली की टीम अगर धोनी के धुरंधरों को उनके गढ़ में हरा देती है, तो इससे बड़ी शुरुआत उनके लिए नहीं हो सकती। इस मैच का नतीजा गेंदबाजों पर और दबाव का सामना करने की क्षमता पर निर्भर होगा।</p>

<p>&nbsp;<span style=”color:#c0392b”><strong>चेन्नई में सुपर किंग्स का बड़ा &#39;रिकॉर्ड&#39;</strong></span></p>

<p>चेन्नई सुपर किंग्स टीम शनिवार रात अपने होम ग्राउंड पर चार वर्षों में महज दूसरी बार आईपीएल मुकाबला खेलने उतरेगी। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में धोनी के सुपर किंग्स ने 22 अप्रैल 2013 से अब तक आईपीएल के 13 मैच खेले हैं और 12 में जीत हासिल करने का &#39;करिश्मा&#39; किया है।</p>

<p>चेन्नई के अंबति रायडू और रवींद्र जडेजा अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहेंगे। वहीं बेंगलुरु के तेज गेंदबाज उमेश यादव की नजरें भी आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप टीम में जगह पुख्ता करने पर लगी होंगी। आरसीबी के खिलाफ चेन्नई ने 15 मैच जीते और सात हारें हैं, जबकि एक का नतीजा नहीं निकला। आरसीबी की चिंता का सबब विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता भी है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उसके लिए ट्रंपकार्ड हो सकते हैं। लेकिन, उन्हें उचित विश्राम की भी जरूरत होगी।</p>

<p>स्पिनर इमरान ताहिर 39 और हरभजन सिंह 38 वर्ष के हैं। भारतीय लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (31) और तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (30) भी 30 वर्ष के पार हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम चेन्नई ने हालांकि उम्र को हमेशा धता बताया है। यह टीम हमेशा शीर्ष चार में रही और उस के उत्साही दर्शकों को हमेशा जश्न मनाने के मौके दिए हैं। जहां चेन्नई तीन बार की चैम्पियन है, वहीं बेंगलुरु टीम में कई बड़े नाम होने के बावजूद अभी तक खिताब नहीं जीत सकी है।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>दोनों टीमें:</strong></span></p>

<p>चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबति रायडू, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, केदार जाधव, सैम बिलिंग्स, रवींद्र जडेजा, ध्रुव शोरे, चैतन्य विश्नोई, रितुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिशेल सेंटनेर, शार्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा, के एम आसिफ, डेविड विली, दीपक चहर, एन जगदीशन।</p>

<p>रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), ए बी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दुबे, नाथन कुल्टर नाइल, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन, मोईन अली, कोलिन डि ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पी, गुरकीरत सिंह, प्रयास राय बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह।</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(349).png” style=”height:1200px; width:783px” /></p>

Samachar First

Recent Posts

Himachal: भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने लौटाई एमएचए की सिक्योरिटी

  धर्मशाला:जसवां प्रागपुर से भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने एमएचए की सिक्योरिटी लौटा दी है।…

5 hours ago

शिलाई में सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन

  शिलाई में वक्फ बोर्ड व अवैध तरीके से रह रहे लोगों का विरोध Shillai:…

10 hours ago

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह होंगे अगले वायुसेना प्रमुख

  New Delhi: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को अगले Chief of the Air Staff…

10 hours ago

बंद नहीं अपग्रेड होगा गोपालपुर चिड़ियाघर

  गोपालपुर चिड़ियाघर बंद नहीं होगा। बल्कि अपग्रेड किया जा रहा है। चिड़ियाघर में व्‍यवस्‍थाएं…

10 hours ago

कांगड़ा में दो हादसे:टैंक में तीन मजदूर बेह‍ोश, स्कूल बस और कार से टकराई पंजाब रोड़वेज की बस, एक गंभीर

  धर्मशाला: कांगड़ा में शनिवार को दो हादसे हुए हैं। पहला हादसा बसनूर शाहपुर का…

11 hours ago

पहले खाए बादाम फिर चोरी की वारदात को अंजाम

हमीरपुर के दो संस्थानों में चोरी की वारदात लैपटॉप,नगदी और चांदी के सिक्के हुए चोरी…

11 hours ago