पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अनुभव हमेशा टीम इंडिया के काम आएगा। जबकि क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला उनका निजी फैसला होगा। यह शब्द कप्तान विराट कोहली ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहे। कोहली ने कहा जब भी वक़्त आया है तब तब धोनी ने खुद को साबित करते हुए आलोचकों को करारा जबाब दिया है। कोहली ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर डाली एक तस्वीर को लेकर उठे विवाद पर कहा कि उन्होंने घर पर बैठे हुए ऐसे ही एक पोस्ट डाल दी जिसको लेकर बवाल बना दिया गया। कोहली ने कहा कि इस सारे मामले में उन्हें बड़ी सीख मिली है।
अलग अलग फॉर्मेट्स में अपनी सफलता और फिटनेस के बारे में कोहली ने कहा कि सुरक्षित तरीके से रन बनाना बहुत जरूरी है। यदि मैं किसी फास्ट बॉलर को स्वीप शॉट मारने लगता हूं तो यह निश्चित तौर पर मुझे ज्यादा नुकसान देगा। टीम में स्पिनर कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चाहल को शामिल नहीं करने के सवाल पर कोहली ने कहा कि हमें भी अपनी बेंच स्ट्रेंथ परखने का मौका मिला है। उन्होंने कहा की जब यादव और चहल को टीम में लिया था तब भी कई बातें हुई थी। हमें अपने विकल्पों को मौका देना पड़ेगा और यह देखना जरूरी रहेगा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।