Follow Us:

भारतीय फुटबाल प्रेमियों को बड़ा झटका, FIFA ने AIFF पर लगाया प्रतिबंध

डेस्क |

भारतीय फुटबाल प्रेमियों को फीफा ने जबरदस्त झटका दिया है. फुटबाल की सबसे प्रतिष्ठित संस्था फीफा ने भारतीय फुटबाल संस्था से सस्पेंड कर दिया है. यानी उस पर बैन लगा दिया है.

मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में हवाला दिया गया है भारतीय फुटबाल संघ ने फीफा के नियमों को तोड़ा है. फीफा ने तीसरे पक्ष द्वारा गैर जरूरी दखल का हवाला देकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित किया है. इसी के साथ भारत में 11 से 30 अक्तूबर तक होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी खतरे में पड़ गई है.

85 साल के इतिहास में पहला अवसर है, जबकि फीफा ने एआईएफएफ पर प्रतिबंध लगाया. निलंबन तभी हटेगा जब एआईएफएफ कार्यकारी समिति की जगह प्रशासकों की समिति के गठन का फैसला वापस लिया जाएगा और एआईएफएफ प्रशासन को महासंघ के रोजमर्रा के काम का पूरा नियंत्रण दिया जाएगा.