अगले साल भारत टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। बीसीसीआई अभी इसकी तैयारियों में भी जुट गई है। इसी कड़ी में वर्ल्ड कप का एक मैच धर्मशाला में भी खेला जाएगा। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को इसके लिए चुना गया है।
दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 2020-21 में टी20 फॉर्मेट में दो बड़े इवेंट का आयोजन करने की योजना बनाई थी। इनमें एक ऑस्ट्रेलिया में होना था जबकि दूसरा भारत में। लेकिन कोरोना वायरस के कारण 2020 टी20 वर्ल्ड कप को 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया, जबकि 2021 में होने वाला टूर्नामेंट अपने तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही होगा।
इसके मद्देनज़र भारत इस वर्ल्ड कप की तैयारियों में भी जुट गया है और बीसीसीआई ने 2021 वर्ल्ड कप के मैचों के लिए जगहों को शॉर्टलिस्ट भी कर लिया है। जहां तक शॉर्टलिस्ट की गई जगहों की बात है तो बीसीसीआई ने मैचों की मेजबानी के लिए अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, मोहाली, धर्मशाला, कोलकाता और मुंबई को चुना है।