धर्मशाला में होने वाले भारत और साउथ अफ्रीका मैच पर लगातार सस्पेंस बरकरार है। मौसम की मार के चलते की अभी तक मैच शुरू नहीं हो पाया है। ख़बर है कि मैच के तय समय में हल्की बारिश शुरू हो गई है जिसके चलते मैच कुछ देर बाद शुरू होने की संभावना है।
अग़र बारिश लग़ातार जारी रही तो मैच रद्द भी किया जा सकता है। दोनों टीमें ग्राउंड पर हैं और ढेरों दर्शक मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मैच को लेकर इंद्रुनाग मंदिर को लेकर चर्चाएं भी जोरों पर हैं औऱ लोग अपने-अपने कयास लगा रहे हैं।
मान्यता है कि इंद्रुनाग मंदिर में माथा टेकने या न्यौता देने के बाद धर्मशाला में बारिश नहीं होती। ऐसे में HPCA प्रबंधन पहले इंद्रुनाग मंदिर में शीश नवा चुका है। लोगों में चर्चा है कि इंद्रुनाग देवता की बदौलत ही यहां बारिश होने और न होने की मान्यता रहती है। अब देखना ये होगा कि आज होने वाले मैच पर इंद्रुनाग देवता प्रबंधन के न्योते से ख़ुश होते हैं या नहीं…??