Follow Us:

मेलबर्न टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग XI का ऐलान

समाचार फर्स्ट |

मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। बड़ी खबर ये है कि टीम इंडिया ने के एल राहुल और मुरली विजय को बाहर कर दिया है। वहीं चोटिल पृथ्वी शॉ की जगह टीम में चुने गए कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया है। साथ ही रोहित शर्मा भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं। वो दूसरे टेस्ट में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे।

टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में बतौर स्पिनर रवींद्र जडेजा को मौका दिया है, क्योंकि आर अश्विन अबतक चोट से नहीं उबरे हैं। पर्थ टेस्ट में खराब प्रदर्शन के चलते तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम से बाहर किया गया है।

मतलब बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के साथ उतरेगी। वहीं जडेजा के साथ हनुमा विहारी भी स्पिन के विकल्प होंगे।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल , रिषभ पंत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, टिम पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।