Follow Us:

भारत ने पाक को दिया 337 रन का लक्ष्य, रोहित शर्मा ने बनाए 140 रन

डेस्क |

वर्ल्ड कप-2019 में 16 जून को भारत और पाकिस्तान में महामुकाबला चल रहा है। पहली पारी में भारत ने बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 336 रन बनाए और पाकिस्तान को 337 रन का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 140 रन बनाए, जबकि 77 रन पर ख़ेल रहे कप्तान कोहली के ग़लत आउट दिए जाने पर भी बल्लेबाज़ों में रोष देख़ने को मिला।

मैच के शुरुआत में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने गेंदबाज़ी का फैसला लिया और इस बार भारतीय टीम से धवन के बजाये केएल राहुल ने ओपनिंग की। रोहित शर्मा के साथ शानदार पारी ख़ेलते हुए उन्होंने कुल 57 रन बनाए, जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी केवल 1 रन बनाकर चल दिये। हार्दिक पांड्या का परफॉर्मेंस भी कुछ ख़ास नहीं रहा औऱ कप्तान कोहली के ग़लत आउट दिए जाने के बाद वी. शंकर औऱ जाधव ने मैच का ख़ात्मा किया। पाकिस्तान की ओर से सबसे सही गेंदबाजी आमिर की रही।