भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को ऑकलैंड में होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा। भारत सीरीज का पहला मैच रिकॉर्ड 80 रन से हार गया था। टीम इंडिया यदि यह मैच भी गंवा देती है तो पिछली 10 सीरीज से चला आ रहा अजेय रहने का उसका रिकॉर्ड टूट जाएगा। ऐसे में उसकी नजर मैच जीतकर सीरीज में वापसी की होगी। भारत यदि सीरीज ड्रॉ कराता है या जीतता है तो वह पाकिस्तान के लगातार 11 टी-20 सीरीज में अजेय रहने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा।
पिछले एक साल में तीन टीमों को क्लीन स्वीप किया
पिछले एक साल के दौरान भारत ने आठ टीमों ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 20 टी-20 मैच खेले। इनमें से उसने बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप किया। भारत ने इन 20 मैचों में से 14 में जीत दर्ज की, जबकि पांच मुकाबले हारे। एक मैच बेनतीजा रहा। इस दौरान भारत का जीत का सक्सेस रेट 70% रहा।