15 साल के इस प्रतिभाशाली वेटलिफ्टर जेरेमे लालरिनुंगा ने युवा ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने में कामयाबी पाई है। जेरेमे लालरिनुंगा ने ब्यूनस आयर्स में जारी यूथ ओलंपिक में 62 किलो ग्राम भार वर्ग में यह सफलता पाई है। जेरेमे ने स्नैच में 124 और जर्क में 150 किलो ग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
जेरेमे आइजोल (मिजोरम) के रहने वाले हैं। उन्होंने विश्व युवा चैंपियनशिप में भी रजत पदक जीता था। जेरेमे एशियाई चैंपिनशिप में रजत (युवा) और कांस्य (जूनियर) पदक जीत चुके हैं। भारत को 2010 के सिंगापुर यूथ ओलंपिक में 8 पदक मिले थे, उसमें एक भी स्वर्ण शामिल नहीं रहा। जेरेमे लालरिनुंगा के इस स्वर्ण पदक के बाद भारत का युवा ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तय हो गया है।