भारत पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की। ओपनिंग जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए लक्ष्य को आसान बनाया। हालांकि बाद में दोनों प्लेयर्स आउट हो गए और अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक ने मैच को शिखर तक पहुंचाया। कप्तान रोहित शर्मा ने 52 रन, शिखर धवन ने 46 रन बनाए, जबकि अंबाती और कार्तिक 31 रन पर नाबाद रहे।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लेने वाले पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को भारतीय गेंदबाजों ने गलत साबित किया। भुवनेश्वर कुमार ने पाक को शुरुआती झटके देकर मैच का रुख बदल दिया और टीम केवल 162 रन ही बना पाई।टीम इंडिया ने एशिया कप में लगातार दो दिन मैच खेले और दोनों में ही जीत हासिल की। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की अच्छी तैयारी दिखी।
हार्दिक पंड्या पीठ दर्द से परेशान
हार्दिक पांड्या का मैच के बीच पीठ की दर्द होने से बाहर लाया गया। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर भुवनेश्वर और केदार जाधव की गेंदबाजी का काफी वाहवाही की जा रही है। वहीं पाकिस्तान टीम की गेंदबाजों के परफॉर्मेंस को देखते हुए ट्विटर यूजर ने मजाक कर रहे हैं।