Follow Us:

US ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त, बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी हारी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कनाडा के डिनिस शापोवालोव को हॉलैंड के जीन जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाउ की जोड़ी से क्वार्टरफाइनल में मिली हार के साथ ही साल के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी को रोजर और टेकाउ की जोड़ी ने तीन एस लगाए।

बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी ने मुकाबले में 28 विनर्स और रोजर और टेकाउ की जोड़ी ने 26 विनर्स लगाए। बोपन्ना और शापोवालोव ने मैच में 17 बेजां भूलें की जबकि रोजर और टेकाउ की जोड़ी ने  बेजां भूलें की। इनकी जोड़ी ने दूसरे दौर के मुकाबले में छठी सीड जोड़ी जर्मनी के केविन क्राविट्ज और अंद्रियस माइस को तीन सेटों के मुकाबले में 4-6, 6-4,6-3 को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर भारतीय उम्मीदों को कायम रखा था लेकिन इस हार के बाद सारी उम्मीद पर पानी फिर गया।  इससे पहले भारत के सुमित नागल एकल के दूसरे दौर में और दिग्विजय शरण युगल के पहले दौर में हराकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।