Follow Us:

वेस्टइंडीज़ दौरे पर टीम इंडिया का ऐलान, धोनी की जगह ऋषभ पंत को मिली जगह

समाचार फर्स्ट डेस्क |

वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। रविवार को मुख्य चयन कर्ता एमएसके प्रसाद ने टी-20, वनडे और टेस्ट टीम्स की घोषणा की। इस बार ख़ासतौर पर महेंद्र सिंह धोनी का बदलाव किया गया है जिनकी जगह अब रिषभ पंत को टीम में रखा गया है।

हालांकि, शनिवार को धोनी ने बीसीसीआई को सूचित किया था कि वह फिलहाल किसी भी तरह की क्रिकेट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि वह अगले 2 महीने पैरा सैन्य रेजिमेंट के साथ रहेंगे। वेस्टइंडीज दौरे में टीम इंडिया को तीन टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं जिसकी शुरुआत 3 अगस्त से होने वाली है। ये होगी नई टीम…

तीन टी-20 इंटरनेशनल के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

तीन वनडे इंटरनेशनल के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी

दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।