Follow Us:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में 622 रनों पर घोषित की पहली पारी

समाचार फर्स्ट |

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रनों पर घोषित कर दी है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत 159 रन बनाकर नाबाद रहे।

इस पारी में भारत के लिए पंत के अलावा, चेतेश्वर पुजारा 193 ने भी शतकीय पारी खेली. हालांकि, वह इसे दोहरे शतक में तब्दील नहीं कर पाए। इसके अलावा, मयंक अग्रवाल ने 77 और रवींद्र जडेजा ने 81 रनों का अहम योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में नाथन लॉयन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं जोश हेजलवुड को दो सफलता हासिल हुईं। मिशेल स्टॉर्क ने एक विकेट लिया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करने आए मार्कस हैरिस 15 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं और उस्मान ख्वाजा ने 8 गेंद  में 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 रन पर 0 विकेट है।