बेंगलुरु में रविवार को खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को नौ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ही यह टी-20 सीरीज़ 1-1 से ड्रॉ हो गई। इस सीरीज़ का पहला मैच जो धर्मशाला में खेला जाना था बारिश के कारण रद्द हो गया था जबकि दूसरे मैच में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका पर जीत दर्ज की थी।
तीसरे टी-20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ़्रीका को 135 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे दक्षिण अफ़्रीका ने केवल एक विकेट गंवाकर 17वें ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच के हीरो दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान क्विंटन डीकॉक रहे जिन्होंने नाबाद 79 रन बनाए। उनके अलावा टेम्बा बावुमा 27 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ़्रीका की ओर से केवल एक विकेट रीज़ा हेंड्रिक्स के रूप में गिरा। उनको 28 रन पर हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया।