आईपीएल 2019 के लिए मंगलवार को जयपुर में हुई नीलामी में हिमाचल प्रदेश के तूफानी क्रिकेटर पंकज जायसवाल को मुंबई इंडियंस ने खरीदा है। रणजी में धमाकेदार अर्धशतक की वजह से तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने उन्हें चुना। मुंबई ने 23 साल के इस बॉलिंग ऑलराउंडर को उसके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है।
हिमाचल प्रदेश के इस खिलाड़ी ने पिछले रणजी सत्र के दौरान धर्मशाला में गोवा के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। उन्होंने 20 गेंदों में 63 रनों की तूफानी पारी खेली थी। जिसमें उनके चार चौके और सात छक्के शामिल रहे। मीडियम पेसर के तौर पर पंकज ने अपने करियर में 27 टी-20 मैचों में 42 विकेट निकाले हैं।