Follow Us:

चेन्नई और पंजाब का 27वां मुकाबला आज, हार की हैट्रिक को टालना चेन्नई के लिए चुनौती

डेस्क |

IPL 2022 में रविवार को एक ही मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। CSK शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुकी है जबकि पंजाब के खाते में एक जीत और एक हार है।

चेन्नई के नए- नवेले कप्तान रवींद्र जडेजा टॉस के मामले में काफी अनलकी रहे हैं। अब तक दोनों ही मुकाबलों में सिक्के की उछाल उनके खिलाफ गई है। पहले खेलते हुए उनकी टीम ने 131 और 210 रन बनाए। दोनों ही बार सामने वाली टीम ने टारगेट को आसानी से चेज कर लिया। दूसरी ओर पंजाब ने RCB के खिलाफ टॉस जीता और 206 का टारगेट पूरा कर दिखाया। वहीं, KKR के सामने टॉस हारते ही टीम में भगदड़ मच गई। सभी बल्लेबाज तू चल, मैं आया की तर्ज पर पवेलियन की ओर दौड़ पड़े।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, IPL में CSK और PBKS की टीमें 26 बार टकरा चुकी हैं। इसमें 16 बार चेन्नई तो वहीं, 10 बार बाजी पंजाब के हाथों लगी है। पंजाब के खिलाफ चेन्नई ने एक पारी में सबसे ज्यादा 240 तो वहीं सबसे कम 107 का स्कोर बनाया है। पंजाब का CSK के खिलाफ बिगेस्ट टोटल 231 और लोएस्ट स्कोर 92 है।