Follow Us:

कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप में बतौर कोच भारतीय टीम का प्रतिनिधत्व करेंगे ऊना के कुलदीप शर्मा

रविंद्र ऊना |

अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने जा रही कॉमनवेल्थ जूडो चैम्पियनशिप में ऊना के जूडो कोच कुलदीप शर्मा बतौर कोच भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता यूके के ब्रिटेन वालसवाल में 24 से 30 सितंबर को आयोजित होने जा रही है। भारतीय कोच कुलदीप शर्मा 23 सितंबर को अपनी टीम के साथ दिल्ली से युके के लिए रवाना होंगे। बता दें कि कुलदीप शर्मा पहले भी भारतीय टीम के जूडो कोच रह चुके हैं।

कुलदीप शर्मा खेल छात्रावास ऊना में जूडो कोच की भूमिका निभा रहे हैं। कुलदीप शर्मा कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पदक हासिल कर चुके हैं। इनका पूरा परिवार जूडो के प्रति समर्पित है। भारतीय कोच कुलदीप ने बताया कि उनके बड़े भाई जीवन शर्मा हिमाचल के पहले द्रोणाचार्य अवार्डी हैं। बड़ी भाभी साईं सैंटर भोपाल में जूडो कोच हैं। वहीं, छोटा भाई राजीव शर्मा 1987 के राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता है। उन्होंने बताया कि बड़े भाई जीवन शर्मा को अपना गुरू मानते हैं। कुलदीप शर्मा को उनके बड़े भाई से ही जूडो की प्रेरणा मिली और वे इस मुकाम तक पहुंचे।