भारत के मैच जीतने के बाद पाकिस्तान के साथ हैंडशेक विवाद गहराया हुआ है। बुधवार एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला पाकिस्तान और मेजबान यूएई के बीच दुबई में खेला गया। लेकिन मैच से पहले जबरदस्त विवाद और ड्रामा देखने को मिला। मामला सीधे-सीधे मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर था। दरअसल, पाकिस्तान टीम ने मैच रैफरी के तौर पर पाइक्रॉफ्ट के निर्वहन पर कड़ा एतराज जताया। पाकिस्तान का आरोप था कि भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में हैंडशेक विवाद को उन्होंने ठीक तरीके से नहीं संभाला। यही कारण रहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी से पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग कर डाली।
आईसीसी ने इसे सिरे से खारिज करदिया और फटकार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम स्टेडियम पहुंच गई है. वो UAE के खिलाफ ग्रुप A मुकाबले को खेल रहे हैं।
बता दें कि इससे मैच से PCB ने अचानक खिलाड़ियों को होटल लौटने और बाहर न निकलने के निर्देश दिए। यह कदम पाकिस्तान बनाम UAE मैच से ठीक पहले उठाया गया है, जिससे मैच और टूर्नामेंट पर अनिश्चितता छा गई है।
PCB ने टूर्नामेंट के रेफरी एंडी पाइक्रॉफ़ की भूमिका पर गंभीर आपत्ति जताई है। बोर्ड ने उन्हें हटाने की मांग की है और साफ कहा है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो पाकिस्तान एशिया कप से हट सकता है। PCB ने ICC को लेकर औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराई है।
PCB ने खिलाड़ियों को कहा कि वे होटल में ही रहें और बाहर न निकलें। इसके बाद से टीम की प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी गई। इससे पाकिस्तान बनाम UAE मुकाबले पर संशय और गहरा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PCB को बहिष्कार करने पर करीब 16 मिलियन डॉलर का भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है। यही कारण है कि बोर्ड के कुछ अधिकारी टूर्नामेंट में बने रहने के पक्ष में हैं। फिलहाल अंतिम निर्णय पर असमंजस बना हुआ है।
पाकिस्तान के अचानक पीछे हटने से एशिया कप का शेड्यूल प्रभावित हो सकता है। फिलहाल आयोजक इस पर रणनीति बना रहे हैं कि अगर पाकिस्तान मैच नहीं खेलता है तो आगे का प्लान क्या होगा।



