भारत के पहले फार्मूला वन चालक नारायण कार्तिकेयन, अर्जुन मैनी और नवीन राव को लेकर बनी रेसिंग टीम इंडिया अगले साल फरवरी में होने वाली 2021 एशियन ले मेंस सीरीज में हिस्सा लेगी। इस टीम का गठन अगले साल ही फ्रांस में होने वाले 24 आवर्स ले मेंस आयोजन को ध्यान मे रखते हुए किया गया है।
रेसिंग टीम इंडिया वैश्विक स्तर पर होने वाली इस इंड्योरेंस रेस में हिस्सा लेने वाली पहली आल इंडियन टीम होगी। इस लिहाज से यह एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। एशियन ले मैंस सीरीज का आयोजन 5 और 6 फरवरी और 19-20 फरवरी को अबु धाबी के यास मैरिना सर्किट पर होगा। इसके तहत दो रेस वीकेंड के दौरान चार रेसों का आयोजन होगा। हर रेस चार घंटे की होगी। भारतीय टीम एलएमपी2 केटेगरी में ओरेका 07 कार की सवारी करेगी। इस टीम को टेक्नीकल सपोर्ट चैम्पियनशिप जीतने वाली अलग्रेव प्रो रेसिंग टीम से मिलेगा।