Follow Us:

रणजी ट्रॉफी: हिमाचल ने तमिलनाडु को 9 विकेट से हराया

मृत्युंजय पुरी, धर्मशाला |

एचपीसीए स्टेडियम में चल रही रणजी ट्रॉफी में हिमाचल ने तमिलनाडु को 9 विकेट से हरा दिया। आईपीएल 2019 की टीमों में अपनी जगह नहीं बना पाने वाले ऋषि धवन को यहां मैन ऑफ द मैच चुना गया। हिमाचल ने एक विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। चौथे दिन हिमाचल के गेंदबाजों ने तमिलनाडु की टीम को 345 पर ऑल आउट कर दिया।

तमिलनाडु की ओर से दूसरी पारी में शतक लगाने वाले अभिनव मुकुंद ने 128 रन बनाए। वहीं, इंद्रजीत ने 106 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया। विजय शंकन ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 56 रन बनाए। हिमाचल की ओर से दूसरी पारी में ऋषि धवन और अर्पित गुलेरिया ने 3-3 विकेट हासिल किए। प्रशांत चोपड़ा और राघव धवन ने 1-1 विकेट लिया।

109 रन का पीछा करने उत्तरी हिमाचल ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हिमाचल की ओर से राघव धवन 39, अंकुश बैंस 64 और ऋषि धवन ने 4 रन बनाए। बता दें कि पहली पारी में हिमाचल ने तमिलनाडु को 227 रन पर समेट दिया था। हिमाचल ने पहली पारी में 463 रन बनाकर 236 रन की लीड हासिल की थी। दूसरी पारी में तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने झुझारु खेल दिखाते हुए 345 रन बनाए। हिमाचल को जीत के लिए 109 रन चाहिए थे। जिसके बाद दूसरी पारी में हिमाचल ने एक विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की।