Follow Us:

साई और NRAI को मिली शूटिंग शिविर को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके निशानेबाजों के लिए राष्ट्रीय शूटिंग शिविर डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में दो महीने 15 अक्टूबर से 17 दिसंबर की अवधि के लिए होगा जिसे सुरक्षित रखने की सयुंक्त जिम्मेदारी भारतीय खेल प्राधिकरण यानि साई और भारतीय राष्ट्रीय राइफल ऐसोसिएशन यानि एनआरआई की होगी।

साई और एनआरएआई द्वारा संयुक्त रूप से एसओपी को बनाए रखने की जिम्मेदारी ली जाएगी। शिविर एक जैव सुरक्षित वातावरण में होगा। जिससे एथलीट सुरक्षित रूप से प्रशिक्षित हो सकें। साथ ही कोरोना वायरस के प्रकोप को रोक सकें।