भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल कोरोना संक्रमित हो गई हैं। मंगलवार से थाइलैंड ओपर सुपर 1000 टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। थाईलैंड ओपन 2021 के लिए पहुंची साइना नेहवाल टूर्नामेंट से पहले ही कोरोना संक्रमित हो गई हैं। थाईलैंड ओपन 2021 से आने वाली जानकारी के मुताबिक, साइना नेहवाल को कल तीसरे कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटव पाया गया है। इसके बाद उनको टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के लिए कहा गया। इसके अलावा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय भी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में हम भारतीय दल से अधिक निकासी देख सकते हैं। इस बारे में साइना कहती हैं कि उन्हें अब अस्पताल क्वारंटाइन में जाने के लिए कहा गया है।
थाईलैंड ओपन में प्रतिस्पर्धा कर रहे दोनों खिलाड़ियों को आगे के टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मलेशिया के कैसना सेलावदुरे को एक वॉकओवर दिया गया है, जिसे आज साइना के खिलाफ थाईलैंड ओपन का अपने पहले दौर का मैच खेलना था। नतीजतन सेल्वदुरे पहले दौर में प्रतिस्पर्धा किए बिना टूर्नामेंट के दूसरे दौर में चले गए हैं। इस बीच साइना के पति परुपल्ली कश्यप को भी अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन उनकी रिपोर्ट की स्थिति की पुष्टि नहीं हुई है।