23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स, चौथी सीड जापान की नाओमी ओसाका, पांचवीं सीड जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेज, 20वीं सीड स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता और 28वीं सीड अमेरिका की जेनिफर ब्रॉडी ने अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीतकर साल के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
यहां छह बार की चैंपियन सेरेना ने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए बुल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा को बुधवार 4-6, 6-3 और 6-2 से हराया। सेरेना ने जब पहला सेट गंवाया तो उलटफेर की आशंका उत्पन्न होने लगी थी लेकिन सेरेना ने अगले दो सेट दमदार प्रदर्शन करते हुए बुल्गारियाई खिलाड़ी के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को तोड़ दिया।
तीसरी वरियता प्राप्त और विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी सेरेना ने गैर वरीय पिरोनकोवा से क्वार्टरफाइनल मुकाबला दो घंटे 11 मिनट में जीता। सेरेना इस जीत के बाद अब रिकोर्ड 24वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने से दो जीत दूर रह गई हैं।