Follow Us:

हमीरपुर की शिवाली ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतकर किया प्रदेश का नाम रोशन

नवनीत बत्ता |

हौंसले बुलंद हो तो जिंदगी में कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं। यह बात ज़िला हमीरपुर की शिवाली की है। जिसने युवाओं के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत किया कि यदि सही दिशा में कड़ी मेहनत की जाए तो सीमित संसाधनों एवं विपरीत परिस्थितियों में भी सफलता प्राप्त की जा सकती है।

गांव धलोट में दर्ज़ी की छोटी सी दुकान चला रहे वतन सिंह की बेटी ने नालागढ़ में हुई प्रदेश एथलेटिक्स (athletics) प्रतियोगिता अंडर-18 वर्ग में 1500 मीटर एवं 3000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करके ना केवल दो स्वर्ण पदक जीते बल्कि अपने माता-पिता, गांव और ज़िला का नाम रोशन किया।

रजनीश शर्मा पिछले 4 वर्षों से शिवाली को प्रशिक्षण दे रहे हैं। इनका कहना है कि शिवाली बेहद मेहनती और प्रतिभाशाली धाविका है। उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में वह देश-प्रदेश के लिए सम्मान प्राप्त करेगी।