Follow Us:

सिंधु ने जीता वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब, फाइनल जीतने वाली पहली भारतीय बनी

समाचार फर्स्ट |

भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू रविवार को यहां 2017 की विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा को हराकर वर्ल्ड टूर फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में जीत के साथ लंबे समय बाद किसी बड़ी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं। लगातार 7 फाइनलों में हार के बाद सिंधू ने सीधे गेम में जीत दर्ज की और वे वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं।

लगातार तीसरी बार सत्रांत फाइनल्स में खेल रहीं सिंधू को पिछले साल जापान की ही अकाने यामागुची के खिलाफ शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा था लेकिन इस बार वह 1 घंटे और 2 मिनट तक चले मुकाबले में ओकुहारा को 21-19, 21-17 से हराकर खिताब जीतने में सफल रहीं।

सिंधू के करियर का यह 14वां खिताब है लेकिन इस साल वे पहला खिताब जीतने में सफल रहीं। इससे पहले 2018 में उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों, थाईलैंड ओपन और इंडिया ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

साइना नेहवाल 2011 में विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स के फाइनल में पहुंची थीं जबकि 2009 में ज्वाला गुट्टा और वी. दीजू की जोड़ी मिश्रित युगल में उपविजेता रही थी। ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सिंधू ने अहम मौकों पर धैर्य बरकरार रखा और अधिकांश समय जापान की खिलाड़ी पर बढ़त बनाए रखी।