Follow Us:

T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर, ICC ने किया ग्रुप का ऐलान

|

आईसीसी ने टी-20 विश्व कप 2021 को लेकर ग्रुप का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। लंबे समय बाद दोनों टीमें आमने सामने होंगी। ग्रुप A में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं। वहीं ग्रुप B में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान शामिल हैं। दोनों ही ग्रुप में दो-दो टीमें और जुड़ेंगी जिनका फैसला क्वालीफायर्स मैचों से होगा। 

क्वालीफायर्स मैचों के लिए भी दो ग्रुप बनाए गए हैं। इसमें ग्रुप ए में श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया है। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान शामिल हैं। ये ग्रुप 20 मार्च 2021 तक टीम रैंकिंग के आधार पर चुने गए हैं। 

बता दें कि टी-20 विश्व कप का आयोजन यूएई और ओमान की संयुक्त मेजबानी में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा। विश्व कप के आयोजन को लेकर आईसीसी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।